लखनऊ, मई 23 -- पीजीआई कोतवाली में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपितों ने मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता पर खौलता हुआ तेल फेंका था। बलिया निवासी अमित उपाध्याय की बहन निशा की शादी पीजीआई सरथूवा निवासी प्रभा रंजन से हुई थी। दहेज के लिए काफी वक्त से निशा का प्रताड़ित किया जा रहा है। 14 मई को दहेज नहीं मिलने से नाराज प्रभा रंजन और उसके परिवार वालों ने निशा पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। बहन के साथ हुई घटना का पता चलने पर अमित ने विरोध करते हुए पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...