पूर्णिया, मार्च 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर एक विवाहित की फिर जान चली गई। दहेज हत्या का यह मामला मरंगा थाना के लालगंज का है। हालांकि, अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है। परन्तु उनका आरोप है कि गला दबाकर विवाहिता की हत्या उसके ससुराल वालों ने ही कर दी है। मृतका की पहचान साबिया खातुन (20) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साबिया ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ लालगंज के सैफ के साथ पिछले साल अप्रैल में शादी की थी। उसके मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ससुराल वालों की ओर से दहेज लाने का साबिया पर दबाव बनाया जाने लगा। जिसके चलते आए दिन उसके साथ मारपीट होती रहती है। इधर तीन दिनों से उसे भूखा रखकर मारपीट किया जा रहा था। ज्यादती की खबर उसने फोन पर दी ...