गाजीपुर, अप्रैल 22 -- दिलदारनगर। उसिया गांव निवासी नाजिया खातून ने रविवार को ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। पति आमिर खां,सास साजदा बेगम, ननद शबनम, ननदोई कबीर खां,अकबर खां, नाजा,सुयैब खां के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि उसकी शादी 11 दिसंबर 2022 को आमीर निवासी उसिया साथ हुई थी। शादी के 15 वें दिन बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। पति ने भी मोटर साइकिल,एससी,इन्वर्टर बैटरी का मांग करतलाक देने कि धमकी देने लगे। 16 अप्रैल उसे मारपीट कर घर से निकाल दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...