बदायूं, नवम्बर 22 -- सहसवान। महिला ने अपने पति समेत छह ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने और देवर पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कहना है कि उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले उझानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। उसके पिता ने शादी में करीब 11 लाख रुपए खर्च किए थे। ससुराल वाले शादी में दिए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और दहेज में पांच लाख रुपए नगद और बुलट की मांग को लेकर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उसका पति दिल्ली में रह कर काम करता है। देवर अविवाहित है और उस पर बुरी नजर रखता है। 16 नवंबर की रात करीब 11 बजे वह अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान देवर उसके कमरे म...