हाथरस, नवम्बर 12 -- सिकंदराराऊ। दहेज की मांग को लेकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुये कोतवाली में पति सहित 6 ससुरालीजनों के खिलाफ मृतका के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार जगतपाल पुत्र हरनाम सिंह नि० नरौरा अवागढ एटा ने कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मैने अपनी वहिन सोमवती की शादी 2 वर्ष पूर्व जीतू पुत्र गोपाल सिंह निवासी पुरदिलनगर के साथ की थी। परन्तु शादी के 2 माह के बाद ही परिवार वाले तथा ममिया ससुर ख्यालीराम नि० जोगीपुरा हाथरस अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए सोमवती पर दवाब बनाने आ रहे है तथा सोमवती को प्रताणित करते थे। परन्तु देर रात समय करीब 1.00 बजे रात मे सुबह जीतू द्वारा सूचना दी कि आपकी बेटी सोमवती की मृत्यु हो गई है। जब मैने जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि जीतू, नीतेश, इन्द्रजीत पुत्रगण गोपाल ...