बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- दरियाबाद। थाना क्षेत्र के मथुरानगर निवासी युवती की शादी वर्ष 2022 में हरदोई के संडीला थाने के मऊ चायना निवासी हिमांशु सिंह से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही दहेज की मांग को लेकर पति हिमांशु, ससुर राजू सिंह, सास मनोज, देवर अंशू, ननद भावना सिंह, चचेरी सास गुड्डू आदि ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। लगातार प्रताड़ना झेल रही थी। पीड़िता के तीन वर्ष की बेटी है। आरोप है कि बेटी के साथ उसे घर से पति ने भगा दिया। पति पर अन्य कई गंभीर आरोप हैं। पीड़िता के मुताबिक दूरभाष पर धमकी दिलवाई जा रही है। मामले की शिकायत पुलिस से हुई। इस पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...