गोंडा, मई 20 -- गोण्डा, संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र की विवाहिता लक्ष्मी शुक्ला के साथ दहेज के लिए मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई उमापति शुक्ला ने बताया कि उनकी बहन के पति ओमप्रकाश शुक्ला, ससुर उत्तम शुक्ला और सास गायत्री देवी ने कम दहेज लाने के लिए उनकी बहन को मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के भाई का आरोप है कि 18 मई की शाम चार बजे आरोपियों ने उनकी बहन को कमरे में बंद कर दिया। उसे डंडा व लोहे की रॉड से मारा-पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गई। बताया कि विपक्षीगण अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये नगद की मांग कर रहे थे और उनकी बहन को मारने की धमकी दे रहे थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...