मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता मूर्ति देवी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें पति रमेश साह, सास संझा देवी तथा ससुर जगरनाथ साह को आरोपित किया गया है। कहा है कि उसकी शादी 2024 में रमेश साह से हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने 5 लाख 51 हजार रुपए नकदी, 6 लाख का आभूषण, 1.5 लाख रुपए का फर्निचर, 80 हजार रुपए का बर्तन तथा 50 हजार रुपए का कपड़ा दिया था। जब वह ससुराल पहुंची तो आरोपित दहेज में बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...