मोतिहारी, अप्रैल 15 -- सुगौली , निज प्रतिनिधि। भटहां पंचायत के रायपट्टी में एक विवाहिता की दहेज के लिए घर में गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के उपरांत शव को घर में ही छोड़ कर ससुराल वाले फरार हो गये । मृतका के भाई शैलेश यादव ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका भटहां के रामपट्टी निवासी शिव यादव की पत्नी अनु देवी (25) हैं । मृतका के भाई के अनुसार उसके पिता रूलही निवासी बाल ऋषि यादव ने वर्ष 2020 में रामपट्टी निवासी बासुदेव यादव के पुत्र शिव यादव से अनु की शादी की थी। मृतका को एक पुत्री परी कुमारी 3,व एक पुत्र शिवांग 1 है । दोनों बच्चे भी घर में नहीं है । ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मिली। सूचना पर वह यहां पहुंचे। जानकारी पुलिस के 112 नंबर पर दिया। घटना स्थल पर मां उर्मिला देवी, सहित अन्य परिजन के ...