मोतिहारी, नवम्बर 15 -- पताही, निसं। पताही थाना क्षेत्र के भकुरहिया में एक नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गयी। सूचना पर पताही थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया हैं। घटना थाना क्षेत्र के भकुरहिया की है। जहां प्रमोद महतो की नवविवाहिता पत्नी प्रियंका कुमारी (21) की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दिया। घटना के संबंध में मृतिका के पिता श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के लालगढ़ निवासी भभीक्षण महतो ने पताही थाना को आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि लड़की के पिता की सुचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...