बांदा, अक्टूबर 11 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला राज नगर निवासी रामा की शादी देविन नगर निवासी दुर्गेश के साथ हुई थी। आरोप है कि पति दहेज में बाइक और पचास हजार रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करता है। न देने पर उसके साथ पति दुर्गेश और सास रामप्यारी ने मार पीट किया इतना ही नही उसे घर से निकाल दिया। वह किसी तहर अपने मायके आ गई। ससुराली जन लाम बंद होकर मायके आ गए। यहां पर भी जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...