बदायूं, अप्रैल 28 -- शहर के सराय कारमेकरगंज में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट करने और घर से निकालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ले में रहने वाले रुकसार ने बताया कि चार महीने पहले उसकी शादी इलाही पुत्र आशिक अली से हुई थी। दहेज को लेकर पति, ससुर, सास और देवर खुश नहीं थे। दो लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर महिला के साथ मारपीट की। 20 अप्रैल 2025 को उसे घर से निकाल दिया गया और रुपये लाने की धमकी दी गई। महिला का कहना है कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...