बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती। नगर पुलिस ने एसपी अभिनंदन के आदेश पर दहेज उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली विवाहिता की शादी कोतवाली के मड़वानगर निवासी देवेन्द्र मणि के साथ हुई है। उनका आरोप है कि ससुरालियों ने शादी के बाद दहेज में कार व सोने की चेन की डिमांड की। इसे पूरा न कर पाने पर अपशब्द कहते हुए मारापीटा गया। साथ ही जिन्दा जलाकर मार डालने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति के अलावा ससुर सीताराम, सास यशोदरा, ननद, ननदोई समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...