प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। भावापुर करेली की रहने वाली सरिता धुरिया ने महिला थाने में अपने पति व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति संजीव कुमार, उसकी मां शकुंतला देवी, जेठ राजू व उसकी पत्नी, मुंहबोली ननद और उसके पति बलराम ने दो लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...