शामली, नवम्बर 30 -- दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मोहल्ला आलदरम्यान निवासी रूपाली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी शादी 10 मई 2024 को सहारनपुर निवासी नीरज के साथ हुई थी। दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति नीरज, सास सरोज, जेठ सुनील, जेठानी मोनिका, देवर कृष्णा, ननद मीनाक्षी, ननदोई सुभाष ने जान से मारने का प्रयास किया। एक जून 2025 को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...