कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के चक पिनहा गांव की रिजवाना बेगम पुत्री शाह मोहम्मद ने बताया कि उसका निकाह 22 अक्तूबर 2022 को करारी इलाके के कटरा रक्सवारा निवासी अनीस अहमद पुत्र अशरफ अली से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। 12 सितम्बर को पति ने बेरहमी से पिटाई करने के बाद घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत पर करारी पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...