सासाराम, मार्च 16 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बहुआरा मठिया गांव में रविवार सुबह दहेज लोभियों ने बहू की हत्या कर शव को जला दिया। घटना को लेकर मृतका के पिता सुनील गिरी ने दामाद सहित कुल सात लोगो के विरुद्ध थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बतायी कि नोखा थाना क्षेत्र के बलुआही निवासी सुनील गिरी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री पूनम कुमारी की शादी मई 2023 में सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बहुआरा मठिया टोला निवासी सुदामा गिरी के 23 वर्षीय पुत्र रंजन गिरी के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक व सोने की सिकड़ी की मांग करते थे। जिसे लेकर अक्सर गाली-गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। कई बार रिश्तेदारों के साथ पंचायती भी की गयी। लेकिन दहेज में बाइक की मांग करते हु...