आगरा, जून 1 -- सदर थाना क्षेत्र के मधुनगर में ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर महिला के हाथ-पैर बांधकर जीभ काटने की कोशिश की। मारपीट में उसकी आंख खराब हो गई। शोर सुनकर पड़ोसियों ने पहुंच महिला को बचाया। मायके वालों को सूचित किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडिता मधुनगर सदर निवासी जनक उर्फ ज्योति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पहले शिवम पुत्र राकेश के साथ हुई थी। तभी से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करते थे। 30 मई की रात उसे जान से मारने की नीयत से उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। पति ने भी उनका पूरा साथ दिया। उसकी जीभ काटने की कोशिश की। मारपीट में उनकी आंख खराब हो गई। पड़ोसियों ने उसकी जान बचाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति श...