प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- कुंडा। बाघराय थाना क्षेत्र के बुआ की सराय कोर्रही निवासी सुधा तिवारी की शादी 14 जून 2022 को नवाबगंज के रविकांत के साथ हुई थी। उसे दो वर्ष का एक बेटा भी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे कम दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 19 जून 2025 की शाम उसे मारपीट कर घर से बाहर कर दिया। पीड़िता सुधा तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति रविकांत तिवारी, सास भानुमति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...