अररिया, दिसम्बर 23 -- पलासी, (ए.सं.)। प्रखंड के धनगामा गांव में शादी के आठ साल बाद पति द्वारा दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। इस बावत पीड़ित पत्नी नाजरीन ने पति मुंतशिर पिता वाजुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना बीते 12 दिसंबर की है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि आठ साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उनकी शादी मुंतशिर के साथ हुई। शादी में उने परिवार के लोगों ने दहेज स्वरूप दो लाख रूपये नगद और उपहार स्वरूप काफी सामान भी दिया। इस बीच उनके पति उनसे दहेज स्वरूप पांच लाख रूपये की मांग करने लगा और प्रताड़ित करने लगे। इसी बात को लेकर बीते 12 दिसंबर को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इधर पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...