सीतामढ़ी, जून 26 -- शिवहर। शिवहर नगर के वार्ड 16 में मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में मृत नव विवाहित खुशी कुमारी के भाई ने उसकी हत्या कर दिए जाने का केस दर्ज कराया है। मृतक महिला की भाई तरियानी थाने के राजाडिह गांव निवासी विक्रम कुमार द्वारा शिवहर थाने में केस दर्ज कर आरोप लगाया गया है कि दहेज में 10 लाख रुपया एवं एक बुलेट मोटरसाइकिल नहीं दिए जाने के कारण उनकी बहन की ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दी गई। पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत महिला के पति मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। केस में मृतक महिला के पति मुन्ना कुमार के अलावा उसके ससुर लक्ष्मण चौधरी एवं मृतक महिला के पति के भाई मुकेश चौधरी, रोशन चौधरी सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...