लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, संवाददाता विकासनगर में देहज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। खुर्रमनगर निवासी पीड़ता के मुताबिक वर्ष 2019 में उनका निकाह विकासनगर के कामरानुल से हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। विरोध जताने पर पिटाई कर उसे घर से भगा दिया। इसके बाद वह कई दिन तक मायके में रही। काफी प्रयास के बाद समझौता हुआ और ससुराल वाले घर ले जाने के लिए राजी हुए। दोबारा वह सुसराल वापस लौटी तो कुछ दिन सब ठीक रहा। इसके बाद फिर से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। कुछ दिन पहले उसे तीन तलाक देकर घर से भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...