बुलंदशहर, जून 5 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज के लिए गर्भवती विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर पति समेत 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनपद मेरठ के सरधना निवासी योगेन्द्र जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने पुत्री प्राची जैन (29 वर्ष) की शादी करीब दो वर्ष पूर्व सिकंदराबाद के मोहल्ला सराबगीबाडा निवासी अरिहन्त जैन के साथ की थी। पुत्री के पति अरिहन्त जैन, सास अमिता जैन, ननद मिताली जैन ,नंदोई सागर जैन निवासी मेरठ, ननद मितिका जैन, नन्दोई अक्षित जैन निवासी भोगल दिल्ली शादी के कुछ दिनों बाद से ही अतिरिक्त दहेज के लिये परेशान करने लगे। ससुरालियों ने पिछले 15 दिनों से 20 लाख नगदी तथा क्रेटा कार की मांग करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि...