कौशाम्बी, जुलाई 31 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद सरायअकिल थाना क्षेत्र के दिया उपरहार गांव में गुरुवार सुबह दहेज की मांग पूरी नहीं किए जाने पर एक गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फंदे पर लटका दिया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव निवासी साबिर अली ने बताया कि उसने अपनी 26 वर्षीया बेटी नाजिया का निकाह 28 फरवरी 2022 को दिया उपरहार में दिलशाद से किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में पांच लाख रुपया नकद व बुलेट की मांग को लेकर ससुराल वाले नाजिया को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार न...