सहरसा, अक्टूबर 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में बुधवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने पूरी बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में एक विवाहिता की उनके पति के द्वारा उनके मायके में ही फंदे से लटकाकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मृतका निशा कुमारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया था। उन्होंने कहा इस मामले में मृतका की मां उषा देवी के लिखित आवेदन पर उसके दामाद अंकित कु...