बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। कलवारी व रुधौली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की घटना में मुकदमा दर्ज किया है। कलवारी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की है। विवाहिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उन्हें मारपीट कर प्रताड़ित किया गया। बिना उनकी सहमति के गर्भपात करा दिया गया। एसओ गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसी थानाक्षेत्र के रामआशीष, फेरई, माया, मालती, सीमा, निशा, राकेश व रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं रुधौली पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, सास व जेठानी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...