मुरादाबाद, जून 29 -- थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को ससुरालियों ने पांच की नगदी एवं बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर उसकी नाबालिक बच्ची को छींनकर घर से निकाल दिया विवाहिता ने चार लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी संतराम ने अपनी पुत्री चंचल की शादी पूरे रीति रिवाज से 17 जून 2020 को जोगेंद्र सिंह ग्राम रसूलपुर थाना टांडा जिला रामपुर के साथ की थी, शादी के बाद से ससुराल वाले विवाहिता से दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपए की मांग करते चले आ रहे थे। आरोप है कि 25 जून 2025 को विवाहिता के साथ ससुरालियों ने मारपीट की और उसकी बच्ची को छीनकर घर से निकाल दिया। इस मामले में विवाहिता ने पति जोगेंद्र, रानी, महेंद्र, अंकुल...