गंगापार, नवम्बर 24 -- मायके वाले दहेज की मांग पूरा नहीं कर सके तो शादी के कुछ दिनों बाद से ही विवाहिता की पिटाई उसके ससुराल के लोग करने लगे। उसके विरोध पर विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत कुल सात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रयागराज जनपद के खुल्दाबाद थाना के चक निरातुल चकिया निवासी रेशमा की शादी बहरिया थाना के बकसेडा निवासी अयूब खां के साथ 2011 में मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई थी। रेशमा ने पुलिस को लिखित तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी के छह महीने बाद से ही उसके ससुराल के लोग रेशमा के मायके वालों से और दहेज मांगने लगे। रेशमा कुछ सालों तक ससुराल में अपमानित होती रही किंतु उसका पति अयूब खां चार लाख रुपये दहेज में मांग किया कि वह उसी पैसे से बिजनेस करेगा । रेशमा के पिता और दहेज नह...