आगरा, दिसम्बर 27 -- थाना रकाबगंज क्षेत्र की एक 60 वर्षीय विधवा महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न को लेकर पुलिस उपायुक्त नगर से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता रहमत जहां निवासी बालूगंज ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी दो बेटियों का निकाह फुरकान कुरैशी व फरमान कुरैशी पुत्रगण हाजी अफजाल निवासी नूर की बगीची, गुम्मट से तय किया था। वर पक्ष ने दहेज न लेने का आश्वासन दिया था। पीड़िता के अनुसार नवंबर 2024 में मंगनी के दौरान दो एक्टिवा, नकदी, जेवर व अन्य उपहार दिए गए। इसके बाद भी लगातार त्योहारों पर नकद व तोहफे दिए जाते रहे। निकाह की तारीख 15 दिसंबर 2025 तय होने के बाद वर पक्ष ने अचानक दहेज की मांग बढ़ा दी और लगभग 30 लाख रुपये व महंगे सामान की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर निकाह से इनक...