बाराबंकी, जनवरी 25 -- बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के सुन्दरनगर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुन्दरनगर मजरे बतनेरा निवासी पीड़ित कल्लू पुत्र दुलारे ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री रिंकी का विवाह अक्टूबर 2025 में राजकुमार पुत्र गयाप्रसाद निवासी बसंतपुर मजरे उमरी गनेशपुर, थाना रामपुर मथुरा, जनपद सीतापुर के साथ किया था। विवाह में उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार दहेज भी दिया था। आरोप है कि शादी के लगभग एक माह बाद से ही पति राजकुमार और ससुर गया प्रसाद द्वारा दहेज की मांग को लेकर पुत्री के साथ मारपीट की जाने लगी। आरोपियों द्वारा बाइक, डबल बेड और एलसीडी क...