बाराबंकी, फरवरी 18 -- बाराबंकी। दहेज की मांग न पूरी होने पर पति व ससुराल वालों ने विवाहिता की जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली हैदरगढ़ के ग्राम बीजापुर निवासिनी गीता का विवाह संगीत शर्मा के साथ हुआ था। महिला ने दी गई तहरीर में कहा कि दहेज की मंाग न पूरी होने पर पति संगीत शर्मा, मंजीत शर्मा व अन्य ससुराल वालों ने उसे कमरे में बन्द कर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने पति संगीत शर्मा, मंजीत शर्मा व अन्य ससुराल वालों के विरुद्व मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...