हरदोई, जून 9 -- संडीला। ग्राम जलालपुर निवासी पिंकी देवी ने तहरीर देकर बताया उसका विवाह तीन साल पहले अमर सिंह निवासी ग्राम नंदाखेड़ा कासिमपुर के साथ हुआ था। पति अमर सिंह, ससुर किशनपल, कंचन और विजय कम दहेज लाने को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। एक बाइक, सोने की चैन और 50 हजार की मांग पूरी नहीं होने पर 16 जुलाई 2024 को उसको डंडों से मारपीट कर घर से निकाल दिया और तब से वह अपने नाना नानी के पास रह रही है। कोतवाल विजय कुमार नें बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...