बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली। अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाली ज्योति कुमारी ने थाना कैंट में दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट में ज्योति ने अपने पति रामेश्वरधाम कॉलोनी निवासी अर्जुन कुमार, सास पुष्पा देवी, ससुर प्रदीप कुमार, पति के भाई नरेंद्र, सुरेंद्र, भाभी मनु कुमार व वर्षा को नामजद किया है। ज्योति का कहना है कि नवंबर 2023 में उनकी शादी हुई, जिसमें कार समेत लाखों रुपये खर्च किए गए। मगर इसके बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे और मारपीट कर प्लॉट के लिए 35 लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाते थे। इसके चलते एक अक्तूबर की रात मारपीट कर उनकी हत्या की कोशिश की गई। बेसुध होने पर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें बचाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...