शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- जैतीपुर। थाना क्षेत्र के गांव खुड़रा में दहेज की खातिर विवाहिता को उसके पति ने जमकर डंडे से पीटा।आरोप है कि पेट्रोल डालकर जान लेने की कोशिश की। विवाहिता ने घर से निकल कर किसी तरह अपने आपको बचाया। थाना तिलहर के गांव नौगाई निवासी ब्रजपाल नें पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कार्रवाई की मांग की। बताया 3 वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी नेहा की शादी गांव खुड़रा के धर्मपाल के बेटे अरुन के साथ की। सामर्थ के अनुसार धन दहेज़ दिया। बेटी के दो छोटे बच्चे हैं। शादी के कुछ माह बाद ही उसका पति अरुण ससुर धर्मपाल, सास जसोदा दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मायके से सोने की चेन व बाइक लाने का दबाव बनाते। दो माह पूर्व भी बेटी के साथ मारपीट की गई तो पंचायत में फैसला हुआ। सोमवार शाम 6 बजे बेटी घर पर थी तो उसको पति अरुण ने डंडे से बेरहमी द्वारा मा...