बरेली, जून 20 -- फतेहगंज पूर्वी। थाना क्षेत्र के गांव मंझा जरौल के जाकिर अली का आरोप है कि उनकी बेटी का रिश्ता बदायूं के कुअंरगांव के कैसर के साथ तय किया था। कुछ दिन पहले ही लड़के पक्ष के लोग शादी में कार की मांग करने लगे। जाकिर अली ने और दहेज देने में असमर्थता जताई तो उन लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया। थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद सीओ फरीदपुर के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा मुस्लिम, कैसर, रुखसाना, शाहिद, बन्दे हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...