बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- दहेज की खातिर पीट पीटकर महिला की हत्या शव को पुल के नीचे छुपाया,जांच में जुटी पुलिस गोखुलपुर थाना क्षेत्र के भाथा गांव की घटना हरनौत , निज संवाददाता गोखुलपुर थाना क्षेत्र के भाथा गांव में दहेज की खातिर एक महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतका राजीव कुमार की 24 वर्षीय पत्नी चानो देवी थी। मृतका के परिवार वालों ने बताया कि चार साल पहले शादी हुई थी । शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते थे। कई बार पिता और भाई ससुरालवालों को समझाया था। शनिवार को पड़ोस के लोगों ने बताया कि उनकी पुत्री की हत्या कर शव को पुल के नीचे छुपा दिया गया है। परिवार वाले जब वहां पहुंचे तो घर के सभी सदस्य ताला लगाकर फरार थे । मायके वाले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया क...