बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली। शाही के गांव फिरोजपुर में रहने वाली अफसाना ने सुभाषनगर थाने में बेटी के ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी बेटी अनम की शादी सुभाषनगर के गांव सनइया सिठौरा निवासी आसिफ से हुई थी। देवर असद, अनस, ननद फरीन, समरीन, ससुर शाहिद और सास फरजाना को नामजद किया है। आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी के गले पर जले का निशान होने का ताना देकर दहेज की खातिर प्रताड़ित करते थे और फिर पति ने तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...