रामपुर, अगस्त 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीते वर्ष 2013 में उसकी शादी पूरे रीति रिवाज के साथ परम का मझरा मोहनपुर निवासी से हुआ था।आरोप है कि शादी में मिले दान दहेज़ से ससुराल वाले खुश नहीं थे। जब भी वह अकेले में होती उसके नंदोई छेड़छाड़ करते थे। दहेज में कार और दस लाख रूपये की मांग पूरी नहीं होने पर 12 मार्च को उसे घर से निकाल दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...