पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पूरनपुर। थाना हजारा क्षेत्र के सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज की रहने वाली कमलजीत कौर ने बताया कि उनकी शादी पांच साल पहले हरजिंदर सिंह पुत्र बक्शीश सिंह निवासी सिसईखेड़ा डोहरा, थाना नानकमत्ता, धमसिंह नगर उत्तराखंड के साथ हुई थी। दहेज को लेकर पति हरजिंदर सिंह, बक्शीश सिंह, सुमित्रा कौर, पासो कौर, जगिंदर सिंह प्रताड़ित करने लगे। आरोप है पति ने दहेज में पांच लाख रुपए और बुलेट बाइक के लिए गर्दन दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। दहेज की मांग पूरी न होनेपर पति ने तलाक देने की धमकी दी। आरोप है ससुरालियों ने उसे और उसके बेटे को घर से निकाल दिया। पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...