शामली, दिसम्बर 31 -- कैराना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गला घोंटकर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक शामली को प्रार्थना पत्र दिया है। एसपी के आदेश पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कैराना के मोहल्ला खैलकला निवासी सहरीन ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 21 मार्च 2022 को जावेद पुत्र अब्बास उर्फ बासा, निवासी मोहल्ला आलखुर्द, कैराना से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। आरोप है कि शादी में मायके पक्ष द्वारा दान-दहेज दिया गया, लेकिन ससुराल वाले उससे संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर सहरीन को पहने कपड़ों में ही घर से निकाल दिया गया। 28 नवंबर की सुबह करीब 9ः10 बजे, जब वह घर पर अकेली थी, तभी उसका पति जावेद, सास जुनैबा, ...