हमीरपुर, नवम्बर 25 -- भरुआ सुमेरपुर। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पति, सांस, जेठ, जेठानी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। चंद्रपुरवा बुजुर्ग निवासी प्रियंका सोनकर ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व चंद्रपुरवा बुजुर्ग निवासी विनय सोनकर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति विनय सोनकर, जेठानी गौरा, जेठ विनोद, सास लक्ष्मी कम दहेज लाने को ताना देकर प्रताड़ित करते रहे। गत 23 नवंबर को सभी ने उसे गाली गलौज करते हुए जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। मारपीट में उसे गंभीर चोटें लगी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित जेठ, जेठानी, सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...