अररिया, फरवरी 4 -- भरगामा। निज संवाददाता दहेज उत्पीड़न के मामले में भरगामा पुलिस ने टपरा गांव से आरोपी सास को गिरफ्तार किया है। पीड़ित महिला गुलहया खातून की शिकायत पर उसके पति , सास - ससुर एवं ननद व नंदोषी के खिलाफ 30 जनवरी को भरगामा थाना में केस दर्ज किया गया था। दर्ज केस में थाना क्षेत्र के वीरनगर टपरा टोला वार्ड संख्या 11 कि रहने बाली गुलहया खातून ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाया गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सास मसीना खातून को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अनि रूपा कुमारी, रौशन कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, परवेज आलम और सशस्त्र बल के जवानों ने सोमवार अहले सुबह यह गिरफ्तारी की। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विदित हो कि बीरनगर टपड़ा वार्ड संख्या 11 की रहने व...