उरई, अप्रैल 30 -- कुठौंद। थाना क्षेत्र के ग्राम मडोरा निवासी पुष्पा देवी पत्नी अरविंद सिंह ने थाने पहुंच कर तहरीर देते हुए बताया कि जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम देवराज थाना रावतपुरा जिला भिंड मध्य प्रदेश समेत चार लोगों ने मिलकर उसकी पुत्री के सभी ससुरालीजनो ने पुत्री सावित्री देवी के साथ उत्पीड़न कर दहेज के रुप में रुपये मांगे और गाली गलौज की। जब उसने रुपये देने से मना किया। तो उक्त लोग मिलकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...