मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- दहेज की डिमांड मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट करने ,उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर निवासी काजल ने पुलिस को दी तहरीर देकर कहा कि उनका विवाह 16 फरवरी 2025 को चंदौसी निवासी सुमित के साथ हुआ था। विवाह के समय मायके पक्ष ने सामर्थ के हिसाब से दान दहेज दिया, इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुए और दो लाख रुपये कैश,लग्जरी कार और तीन तौला सोना मायके से लाने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करते थे, जबकि सास, जेठ, देवर व अन्य परिजन उसे उकसाकर पीड़िता के साथ अत्याचार करते थे। आरोप है कि पांच जुलाई को लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट की गई और आठ जु...