रुद्रपुर, जनवरी 1 -- रुद्रपुर। एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, गोल मडैया निवासी राजवती ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी गांव हरयारपुर पडरी हाथी गंज यूपी निवासी देवेंद्र से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही सास विमला देवी, ससुर कृपाल सिंह, जेठ रमेश बाबू, जेठानी रानी समेत अन्य कम दहेज लाने का ताना देते थे। आरोप है कि उस पर बुलेट मोटरसाइकिल और एक तोले सोने की अंगूठी लाने का दबाव बनाया गया। इनकार करने पर ससुरालियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...