बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता नगर कोतवाली हरदौल तलैया (मर्दननाका)मोहल्ला निवासी रहनुमा पुत्री शहजादे अंसारी ने पति समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उसकी शादी वाराणसी के मुस्लिमपुरा में पिछले वर्ष दिसंबर में हुई थी। पता ने खूब दान-दहेज दिया पर ससुराली और दहेज की मांग कर रहे हैं। इसके लिए खूब प्रताड़ित किया गया। एक नवंबर को सुबह नौ बजे पति इमरान, ननद तबस्सुम, सुहाना, सास मुन्नी, ननदोई अजहरुद्दीन ने मिलकर बेरहमी से पीटा और घर से भगा दिया। आठ नवंबर को यहां घर आए और झगड़ा किया। कोतवाली में तहरीर दी, पर रिपोर्ट नहीं लिखी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...