हापुड़, जनवरी 14 -- दहेज उत्पीडऩ के मामले में पति को जेल भेजे जाने के बाद अब सास और ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीडि़ता ने भाकियू नेताओं के साथ थाने में पहुंचकर अपना दुखड़ा सुनाया। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर की एक युवती की शादी करीब छह साल पहले बहादुरगढ़ क्षेत्र केक गांव लुहारी में संजीव के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग करते हुए विवाहिता का लगातार उत्पीडऩ किया जा रहा था। जिससे तंग होकर युवती ने पहले भी दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज करा दिया था, परंतु इसके बाद भी उत्पीडऩ का सिलसिला थम नहीं पाया। दहेज की मांग पूरी न होने पर तीसरी बार की गई मारपीट के बाद पीडि़ता ने अपने पति संजीव, सास-ससुर और देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया, परंतु पुलिस ने पति संजीव को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए आगे क...