लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। शहर निवासी एक महिला ने पति और सास पर दहेज उत्पीडन, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला गुरू प्रेमनगर निवासी गोल्डी वर्मा पुत्री दयाशंकर वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका विवाह 21 मई 2023 को थाना पसगवां क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी अनुज वर्मा पुत्र कमलेश वर्मा के साथ हुआ था। विवाह में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था।इसके बाद भी पति अनुज और सास कमला देवी दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर उसको प्रताडित करने लगे। चार सितम्बर को पति व सास ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर उसके पहने हुये जेबरात जबरन छीनकर उसे घर से निकाल दिया। महिला का कहना है कि वह जैसे तैसे जान बचाकर अपने मायके पहुंची और मामले की जानकार...