रामपुर, नवम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि 28 मई 2022 को उसकी शादी मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसके ससुराल के लोग उसे दहेज में कार ना देने का ताना देते हुए प्रताड़ित करने लगे। 18 मार्च को उसका देवर उसके कमरे में घुस आया, और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। वह शोर मचाते हुए बाहर आयी और उसने अपने पति को जानकारी दी। जिसके बाद पति व परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर पुलिस ने समझौता कराकर उसे ससुराल भिजवा दिया। कुछ दिनों बाद आरोपी फिर से उसे प्रताड़ित करने लगे। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर...