गोरखपुर, सितम्बर 12 -- खोराबार। खोराबार इलाके के कुई बाजार निवासी साक्षी यादव पत्नी अजय कुमार यादव के तहरीर पर पति अजय कुमार यादव, ननद सुमन देवी व प्रीति कुमारी, चचेरी सास रंजू देवी एवं ससुर सुरेंद्र यादव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया। विवाहिता ने बताया कि शादी एक साल पूर्व कुई बाजार निवासी अजय कुमार यादव के साथ हुई थी। कुछ दिन बाद से ही पति व ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...